PAN Card kaise check kare
PAN Card kaise check kare - पैन कार्ड कैसे चेक करे। घर बैठे पैन कार्ड का आवेदन करे।
अगर आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन से आवेदन किया है। तो आपको इस विषय में जानकारी लेना बहुत ही आवश्यक है। पैन कार्ड के आवेदन के समय अगर आप एक भी गलती करेंगे तो आपका पैन कार्ड रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए आपको पैन कार्ड का आवेदन करते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ेगी।
हालाँकि कई लोग आपने पैन कार्ड का आवेदन आपने मोबाइल से ही कर देते है। पर उनका पैन घर पर नहीं आता। तो उन लोगों के लिए यह लेख बहुत ही उपयोगी होगा। जो लोग आपने पैन कार्ड का स्टेटस नहीं देख पाते है।
तो चलिए आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस घर पर बैठे बैठे ही चेक कर सकते है।
मोबाइल में पैन कार्ड कैसे चेक करे
Online पैन कार्ड कैसे चेक केरे
आपको अगर आपका पैन कार्ड बना है या नहीं। इसे अगर आप को जानना है तो निचे दिए गए steps को follow करे।1. मोबाइल में पैन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल किसी भी एक browser में जाना होगा।
2. मोबाइल ब्राउज़र में आपको google के search box में आपको Pan card status लिखना है।
3. तभी आपको यह दी गयी लिंक वाली पहली वेबसाइट दिखाई देगी। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
4. NSDL की वेबसाइट खुलने के बाद आपको इस वेबसाइट पर ACKNOWLEDGEMENT NUMBER डालना है। यह ACKNOWLEDGEMENT NUMBER आपको पैन कार्ड आवेदन करते समय मिलता है।
5. यह आपको आपके पैन कार्ड का Application Type भी पूछा जाता है। जहाँ आपको Pan New को choose करना है।
6. यह दोनों डिटेल्स को भरने के बाद एक captcha को भरना है। और submit button पर क्लिक करना है। जिससे आप अपना पैन कार्ड का status देख सकते है।
PAN Card kaise check kare
PAN Card kaise check kare - पैन कार्ड कैसे चेक करे। घर बैठे पैन कार्ड का आवेदन करे।
पैन कार्ड का status check करे https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
भारत सरकार ने पैन कार्ड को अभी जरुरी कर दिया है। अगर आप ने अभी तक पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है। तो आप बैंकों की सेवाओं से वंचित रह सकते है। तो आप अपना पैन कार्ड जरूर बन वाये। जिससे आप सरकार की सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
अगर आप ने पैन कार्ड नहीं बनवाया है। तो आप बैंक से 50,000 रूपए ज्यादा राशि को निकाल नहीं सकते है।
पैन कार्ड को डाउनलोड करे
ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक कर के आप आपने पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है। पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको पैन कार्ड आवेदन की रिसीप्ट को संभाल कर रखना पड़ेगा। जिससे आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने में सहायता मिलेगी।
PAN card Online Apply
पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे। पोस्ट को ध्यान से पड़े जिससे की आप पैन कार्ड को आसानी से आवेदन कर सकते है। पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको 100 रूपए की ऑनलाइन पेमेंट करनी पड़ेगी। जिससे के लिए आपको डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड की सहायता लेनी पड़ेगी।
PAN card का आवेदन करे
Mail
ReplyDeletevery nice article sir and good content thanks to share it. <a href="https://www.superfast3education.in/search-pan-card-status-online-in-hindi/ >superfast3</a>
ReplyDelete