Term Insurance kya hota hai - टर्म इन्शुरन्स क्या होता है ?
Term Insurance kya hota hai - टर्म इन्शुरन्स क्या होता है ?
टर्म इन्शुरन्स क्या होता है ?
जब कभी हम इन्शुरन्स लेने की बात करते है तब हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही सवाल होता है कि इस इन्शुरन्स को लेने से हमें क्या फ़ायदा होगा। आज के आधुनिक युग में कोई भी बिना फायदे के काम नहीं करता जो की सही भी है। इन्शुरन्स कई प्रकार के होते है। तो ये Term Insurance kya hota hai. टर्म इन्शुरन्स लेना क्यों जरुरी है। तो चलिए जानते है की टर्म इन्शुरन्स क्या होता है।
टर्म इन्शुरन्स क्या होता है ?
टर्म इन्शुरन्स निश्चित अवधि के लिए होता है। इसका सीधा फ़ायदा इन्शुरन्स लेने वाले को न होकर इसका फ़ायदा इन्शुरन्स लेने वाले के परिवार को होता है। अगर आप 10,00,000 का टर्म इन्शुरन्स लेते है और आप की मृत्यु 60 साल के भीतर हो जाती है तो यह पूरी राशि आपके परिवार को दी जाती है।
Term Insurance kya hota hai - इसे लेने के क्या फायदे है ?
अगर आप 60 साल से अधिक जी जाते है तो इस राशि का भुगतान आपको नहीं किया जाएगा। क्यूंकि आपके द्वारा ली गयी राशि का निवेश यह इन्शुरन्स कंपनी किसी भी अन्य कंपनी में निवेश नहीं करती है।
अगर आपके परिवार में आप अकेले कमाने वाले व्यक्ति है तो आपको यह टर्म इन्शुरन्स अवश्य लेना चाहिए। क्यूंकि अगर किसी कारण वश आपकी मृत्यु हो जाती है तो यह इन्शुरन्स आपके परिवार की मुश्किलों को थोड़ा कम कर सकता है। तो आपने यह जान लिया है कि सही अर्थ में Term Insurance kya hota hai.
First Party Insurance kya hota hai - फर्स्ट पार्टी इन्शुरन्स क्या होता है ?
फर्स्ट पार्टी इन्शुरन्स क्या होता है कई लोगों को इसके नाम से ही पता चल गया होगा। आज कल फर्स्ट पार्टी इन्शुरन्स सभी लेते है। इस इन्शुरन्स में अगर इन्शुरन्स लेने वाले व्यक्ति को कोई हानि पहुँचती है तो उसका भुगतान इन्शुरन्स कंपनी करती है।
अगर आपको किसी भी प्रकार का इन्शुरन्स लेना है तो सबसे पहले आपको उस इन्शुरन्स कंपनी की पालिसी को किसी अन्य कंपनी की पालिसी से Policybazaar.com पर जाके कंपेर कर लेना चाहिए।
No comments
Thank you for comment