Bewafa Shayari In Hindi
Bewafa Shayari In Hindi
बेवफा शायरी 2020
यह आपके लिए हमने कुछ ऐसी शायरियों को इकट्ठा किया है। जिन्हे पढ़ने के बाद आपको love fail होने का कोई गम नहीं होगा।Bewafa Shayari In Hindi
मुझे बर्बाद कर कर तुम आबाद हो जाना।
फर्क नहीं पड़ता तुम कही भी जाना।
अगर मरजाउ मैं तो,
अगर मरजाऊ मैं तो,
मेरी आर्थि को हाथ मत लगाना।
मैडम पहली फुर्सत से निकल जाना।
नशा सिर्फ शराब में नहीं है क्या तुम्हे पता है।
इश्क़ करके देखो तोते उड़ जाएंगे।
तू ना निभासकी तो क्या।
मैं अपनी मुहब्बत को अंजाम दूंगा।
तुमसे मिलना ना हुआ नसीब तो क्या हुआ।
मैं अपनी औलाद को तेरा नाम दूंगा।
की सपनो को टूटते देखा है।
बर्बादी के मंजर देखे है।
पर गैरों से क्या गिला करू जनाब।
मैंने अपनों के हाथों में खंजर देखे है।
मुझे नहीं घूमना है चार बंदियों के साथ गाडी में,
मेरा मन ही नहीं भरता जब मैं देखलु अपनी वाली को साडी में।
तुम्हारी याद के दर से, अपना शहर नहीं बदलूंगा।
तन्हाहियों से घिरा हुआ, वो घर नहीं बदलूंगा।
ज़िन्दगी के किसी भी मोड पर तुम्हारा फ़ोन आसकता है।
इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा।
जिंदगी में मुहब्बत ही सब कुछ नहीं होती।
सिर्फ मुहब्बत में कामयाब होना, कामयाबी नहीं होती।
तुम्हे कामयाब बना सके ऐसी मुहब्बत करना, क्यूंकि
कामयाबी देखकर की गयी मुहब्बत मुहब्बत नहीं होती।
तन्हाहि में रोते है मगर सिखलिये है महफ़िल में मुस्कुराना।
और अब नहीं है मुझे तेरी जरुरत तू लौट कर भी मत आना।
कद्दू कटा है सब में बटेगा।
देखो कद्दू कटा है मेरे दोस्त इंतज़ार कर सब में बटेगा।
इश्क़ हुआ है इंतज़ार कर, तेरा भी कटेगा।
तुझसे इश्क़ करना अगर मेरी गलती है तो माफ़ करदे मुझे।
बस अब मैं भगवान से यही दुआ करता हूँ मेरी जिंदगी से जल्दी साफ़ करदे तुझे।
एक वक्त आएगा जब मिलने आओगे तुम
पर शायद मैं कफ़न ओढ़कर सो जाऊँगा।
पर तू डर मत तेरे बिना जीना सिख जाऊँगा।
दूर कही कोई खत जलता रह जायेगा।
फिर से एक बंदा अकेला रह जायेगा।
और नए चेहरे चाहे लाख सामने से गुजरे
याद तुम्हे पहला वाला रह जाएगा।
आओना फिर से सब बर्बाद करदोना।
या फिर ऐसा ही करो
निकालो खंजर और आजाद करदोना।
तुमसे इश्क़ करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
मैंने तुझसे इश्क़ करा और वही इश्क़ तेरे कदमो की धूल थी।
तेरा दिल तो न दुखाया हमने फिर भी दर्द सहे जा रहे है।
ये कैसी मुहब्बत की हमने, हर बात पे खुद को बेवफा कहे जा रहे है।
इश्क़ किया था तुझसे तभी तो गलती अपनी बताई है।
हाँ मैंने ही तो झूट बोला था तूने तो बेवफाई भी बड़ी ईमानदारी से निभाई है।
मैंने खोया था वो जो मेरा था ही नहीं।
पर उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।
मुझे मैं और हम में फर्क बताने के लिए तेरा शुक्रिया।
यै बेवफा एक दिन अचानक सब ख़त्म करने के लिए तेरा शुक्रिया।
जब घर में सारे सो जाते है और मैं तनहा हो जाता हूँ।
देखता हूँ तस्वीर तुम्हारी रोता हूँ फिर सो जाता हूँ।
जहाँ रहता हूँ उसी के प्यार में रहता हूँ।
उसके बदन की खुशबु के खुमार में रहता हूँ।
मेरा ख्याल आएगा तो शायद पुकारेगी मुझको।
यही सोचकर उसके फ़ोन के इंतज़ार में रहता हूँ।
अभी हारा नहीं हूँ मैं अभी भी गेम बाकी है।
फोटो तो जलादि है पर अभी भी फ्रेम बाकी है।
तो दोस्तों आपको Bewafa Shayari In Hindi यह मेरी शायरियों का कलेक्शयन कैसा लगा कमेंट करके बताए।
धन्यवाद्
No comments
Thank you for comment