Best Friendship Shayari Hindi
Best Friendship Shayari Hindi
दोस्ती की शायरी
Best Friendship Shayari Hindi
शब्द थोड़े कमजोर है।
पर बातें सारी सच्ची है।
यार ये दोस्त होते तो कमीने है।
पर इनकी यादें सारी अच्छी है।
Best Friendship Shayari Hindi
ऐसे मेरे यार थे।इस मतलब की दुनिया में वो बेमतलब मेरे यार थे।बस खुदा ने मौत आगे पीछे लिखदीवार्ना वो तो साथ ऊपर जाने को भी तैयार थे।
चाहे बन जाऊ जितना सुतराबेइज्जती करते वो हार बार थे।पर कोई और जो बोलदे पिट पीछेतो साले तोड़ने को तैयार थे।
न चस्का गाडी का न पैसे हम पर चार थे।
वो चेतक का फटपटिया हम उसपर चार सवार थे।
मेरी जीत के लिए वो साले अपनी जीती बाजी भी हारते।
वो चार दोस्त नहीं थे साले वो तो मेरा पूरा परिवार थे।
दिए हुए पैसे वापस माँगने पर बोलते थे।
कोनसे पैसे भूलजा बेटे जो तूने दिए उधार थे।
लिखी हुयी हर एक दास्तान नज्म नहीं होती।
इस ज़माने में हर किसी को सच्छी मुहब्बत हजम नहीं होती।
यु तो मिट जाती है हर एक चीज इस जहाँ में।
ये तो मेरे यार की यारी है जो ख़तम नहीं होती।
दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं।
आँसू थे आँखों में पर दिखाया कभी नहीं।
यही फर्क है प्यार और दोस्ती में,
इश्क़ ने हसाया कभी नहीं।
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।
समंदर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की
ये जिंदगी कुर्बान है दोस्तों के लिए
दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की।
दोस्त बेशक एक बनाना
पर ऐसा बनाना
जो तुम्हारे अल्फ़ाज़ से ज्यादा
तुम्हारी ख़ामोशी समझे।
दोस्त वो चोर है जो आँखों से आँसू
चेहरे से परेशानी दिल से मायूशी और
जिंदगी से गम और हो सके तो
हातों की लकीरों से मौत को चुरा लेता है।
वो मेरा मजाक बनाते है फिर खुद ही जबरदस्ती मुझे हसाया करते है।
कमीने मेरे जनाजे को भी फॉर्चूनर पे ले जाने की बात करते है।
वो तो मंजर ही कुछ ऐसा था की उन्हें रोना पड़ा वर्ना
वो तो मेरी अर्थी पर भी नोट उड़ाने की बात किया करते थे।
पल पल की दोस्ती का वादा है आपसे
प्यार बहुत ज्यादा है आपसे
ये न सोचना की भूल जाएंगे हम
जिंदगी भर दोस्ती निभाएंगे हम।
रौशनी के लिए दिया जलता है।
शमा के लिए परवाना जलता है।
कोई दोस्त न होतो दिल जलता है।
और दोस्त आप जैसा हो तो जमाना जलता है।
कही अँधेरा तो कही श्याम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ये दोस्त,
होटों पर हसी और हतेली पर जान होगी।
दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर
बातें रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है।
कभी मुस्कान तो कभी, आँखों का पानी बनकर।
दोस्तों की हैमियत को समझना हमारे बस की बात नहीं है। अगर अपने किसी से वाकई दोस्ती की है तो आप शायरियों को बड़ी आसानी से समझ सकते है। मैं आशा करता हूँ की आपको Best Friendship Shayari Hindi पसंद आयी होगी। अगर आपने कोई शायरी लिखी है तो निचे दिए गए ईमेल या कमेंट करके बताए।
zx
ReplyDelete